Positive News: उत्तर भारत में Air Pollution सबसे निचले स्तर पर, NASA ने दी जानकारी | वनइंडिया हिंदी

2020-04-23 19,825

Aerosols are tiny particles in the air that affect visibility and create problems for breathing or wise, by damaging the heart and the lungs. The data was retrieved by NASA’s Terra satellite. It also showed that aerosol optical depth (AOD) measurements were as low as 0.1. Nature rejuvenating has been an unexpected but much-needed result of the lockdown.

नासा में यूनिवर्सिटीज स्पेस रिसर्च एसोसिएशन के साइंटिस्ट पवन गुप्ता के मुताबिक, लॉकडाउन के कारण वायुमंडल में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिला है। इससे पहले कभी उत्तर भारत के ऊपरी क्षेत्र में वायु प्रदूषण का इतना कम स्तर देखने को नहीं मिला। स्टेट ऑफ साउथ एंड सेंट्रल एशिया के एक्टिंग असिस्टेंट सेक्रेटरी एलिस जी वेल्स ने ट्वीट किया, ''नासा के द्वारा ली गई यह तस्वीरें भारत में 20 साल के सबसे कम प्रदूषण को दिखाती हैं। जब भारत और दुनिया के देशों में यातायात फिर शुरू होगा तो हमें साफ हवा के लिए प्रयासों को ध्यान रखना चाहिए।

#Coronavirus #Lockdown #NASA #AirPollution

Videos similaires